विकासनगर। शरणागति यमुना महासू धाम के कार्यकारिणी की बैठक नोरो रिसोर्ट में संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि 1 जून से धाम के निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिसमें स्थानीय जन सहयोग के आधार पर निर्माण किया जाएगा । इस अवसर पर आचार्य विजय कृष्ण महाराज ने कहा है कि यमुना के तट पर बनने वाले इस धाम से भविष्य में जौनसार बावर को नई पहचान मिलेगी उन्होंने कहा है कि यह धाम निराश्रित जनों के लिए एक आश्रम के रूप में होगा जहां पर लोग अध्ययन, चिंतन, योग एवं साधना के बल पर आध्यात्मिक रूप में अपने जीवन को सार्थक बनाएंगे।
उन्होंने कहा है की प्रथम चरण में आश्रम की भूमि की चार दिवारी, साधना कक्ष एवं मंदिर का निर्माण किया जाएगा जबकि द्वितीय चरण में वाचनालय, गौशाला, योगशाला, पाठशाला आदि का निर्माण होगा। इस मौके पर धाम निर्माण के लिए दो समितियां का गठन किया भी गया जिसमें स्थानीय लोगों का जन सहयोग एवं धाम निर्माण से संबंधित कार्य यह समितियां करेगी।
बैठक में रणवीर सिंह तोमर, स्वराज सिंह तोमर, कालसी विकासखंड के कनिष्ठ प्रमुख रितेश असवाल समाजसेवी, भारत चौहान, नरेंद्र तोमर, श्रीचंद चौहान, सनी गुप्ता, सैन सिंह चौहान, दीपक शर्मा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।