तोली। 12 अगस्त कालसी सावन के सोमवार का व्रत रखने एवं शिव कथा करने व सुनने बड़ा महत्व है । तोली लाघा में शरणागति यमुना महासू धाम के सचिव नरेंद्र तोमर एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कथा का आयोजन किया गया । जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य विजय कृष्ण महाराज ने कहा कि सावन के सोमवार को उपवास रखने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
उन्होंने कहा कि ईश्वर की आराधना से तरक्की के योग बनते हैं। इस दौरान महादेव और देवी पार्वती की एक साथ पूजा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है। वहीं सावन माह में चातुर्मास होने के कारण इस माह की महत्ता अधिक बढ़ जाती है।
आचार्य विजय कृष्ण ने कहा कि व्रत रखने का मतलब जीवन में अच्छे विचारों को धारण करना है। व्रत में नकारात्मक विचार एवं मानसिकता का त्याग करना होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नशा बढ़ता जा रहा है, इस नशे की समाप्ति के लिए प्रत्येक व्यक्ति को काम करना चाहिए, ताकि हमारी युवा पीढ़ी अपने जीवन को सक्षम बनाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाये।
इस दौरान मंदिरों में पूजा अर्चना करने वालों की अपार भीड़ लगी रही। कथा के अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं अपने क्षेत्र तथा प्रदेश की खुशहाली की कामना की।