विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर यमुना कॉलोनी में किया पौधारोपण
विकासनगर। सरस्वती विद्या मंदिर नई यमुना कॉलोनी डाकपत्थर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के अनेक पौधों का रोपण कर पौधों के संरक्षण का भी संकल्प किया गया। विद्यालय के प्रबंधक भारत चौहान ने कहा है कि पौधे का रोपण करना आसान है परंतु रोप गये पौधे का पालन पोषण करना कठिन है इसलिए वही व्यक्ति पौधारोपण करें जो उसके पालन पोषण की जिम्मेवारी भी ले।
चौहान ने कहा है कि उत्तर भारत और उत्तराखंड में 5 जून को अत्यधिक गर्मी होती है जिस दौरान लगाए गए पौधे को जीवित रखना कठिन होता है इसलिए पर्यावरण दिवस के नाम पर भले ही हम पौधारोपण कर रहे हैं परंतु 5 जुलाई को वर्षा के काल में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए जिसके अधिक जीवित रहने की संभावना है।
उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में जंगलों में आग लगने के कारण लाखों पौधे जलकर राख हो गए हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए की वर्षा काल के दौरान पांच पौधों का रोपण कर उन्हें जीवित रखने का संकल्प अवश्य लें। चौहान ने विद्यालय के स्टाफ से भी लगाए गए पौधों के संरक्षण की अपील की ।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद ज़ख्मोला ने कहा है कि लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना और प्रदूषण से होने वाले बचाव के प्रति प्रेरित करने का संदेश पर्यावरण दिवस देता है।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य कालिका प्रसाद थपलियाल, चंदन कंडारी, दिवाकर नाथ यादव, दीपक रावत, अनिल शर्मा, रिंकी कवि, मोहित कवि, मीना शर्मा, अनिल चौहान आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।