विकासनागर। बड़े पर्दे पर बनने वाली जौनसार बावर की पहली पिक्चर फिल्म मेरै गांव की बाट के दूसरे चरण की शूटिंग प्रारंभ हो गई है जिसमें बावर और भरम क्षेत्र में अनेक दृश्य फिल्माए जाएंगे। फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्य आज देहरादून में भी फिल्माए गए।
सुमितकल प्रोडक्शन के क्रिएटिव डायरेक्टर के.एस चौहान ने कहा है कि फिल्म का कथानांक को ग्रामीण क्षेत्र के परिवेश में फिल्माया गया जबकि फिल्म में गीतों के दृश्यों को प्राकृतिक दृष्टि से अत्यंत सुंदर बावर और भरम क्षेत्र के के विभिन्न स्थानों में फिल्माया जाएगा।
इसके अलावा हनोल स्थित महासू देवता मंदिर में भी फिल्म की शूटिंग होगी। फिल्म में गाये गए अधिकांश गीतों की शूटिंग, बावर क्षेत्र के बागी, कुणा, विरनाड, कोटी कनासर, नीनूस, बास्तिल, मोईला टॉप, देव वन, आदि सहित अनेक स्थानों पर फिल्मांकन किया जाएगा।
फिल्म के लेखक एवं निदेशक अनुज जोशी ने कहा है कि जौनसार बावर क्षेत्र में फिल्म की दृष्टि से अनेक मनोहर दृश्य है जहां पर फिल्म की अच्छी शूटिंग की जा सकती है, अनेक ऐसी लोकेशन है जो अन्य स्थानों पर आसानी से सुलभ नहीं होती। उन्होंने कहा कि जौनसार बावर के रीति रिवाज व परंपराओं एवं संस्कृति पर बनने वाली मेरे गांव की बाट फिल्म क्षेत्रीय फिल्मों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी।
इस मौके पर मेरे गांव की बाट फिल्म के अभिनेता का किरदार अभिनव चौहान और अभिनेत्री का किरदार प्रियंका निभा रही है। फ़िल्म में मास्टर तनिष्क चौहान, आरुषि, श्रीचंद शर्मा, मधुबाला, आकृति जोशी, भगत सिंह, गुड्डी, काजल शाह, जीत सिंह, किरण डिमरी, लता राय, अमित चौहान, नारायण चौहान, प्रीतम सिंह भी मुख्य भूमिका में है। कैमरामैन हरीश नेगी, प्रोडक्शन मैनेजर विजय बी शर्मा, मुख्य सहायक निर्देशक दीपक रावत, एसोशिएट कैमरामैन राजेश रतूड़ी, सहायक निर्देशक नीरज नेगी, संगीत अमित वी कपूर फिल्म में गीतों का लेखन श्याम सिंह चौहान द्वारा किया गया जबकि गीतों के स्वर सीताराम चौहान, अतर शाह, अज्जू तोमर, मीना राणा, परिमा राणा, सितारा आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।