त्यूनी। महासू देवता धाम हनोल पहुंचे लोक पंचायत के कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में पौधारोपण कर स्वच्छता अभियान चलाया इस दौरान लोक पंचायत के सम्मेलन में जौनसार बावर से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार मंथन किया गया। महासू देवता मंदिर प्रांगण में हुए लोक पंचायत के सम्मेलन में प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को लिए मंथन किया गया, साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए अभिभावक शिक्षक समिति के पदाधिकारी का सम्मेलन किया जाएगा ताकि ग्रामीण स्तर पर शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।
इस दौरान सम्मेलन में यह भी चर्चा हुई कि जौनसार बावर के तीर्थाटन और पर्यटन व स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए हरिधाम हरिपुर से हनोल धाम तक प्रत्येक वर्ष यात्रा उसे तिथि को संचालित की जाए जिस तिथि को तीर्थ यात्री बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए यात्रा प्रस्थान करते हैं उसी दिन हरिधाम से यात्री हनोल धाम के लिए भी प्रस्थान करें। इसी आधार पर हनोल स्वतही पांचवा धाम कहलाएगा भविष्य में इस यात्रा को जन यात्रा बनाया जाएगा।
सम्मेलन में आध्यात्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण हनोल क्षेत्र में बाहरी लोगों द्वारा अवैध रूप से किए गए भूमि पर कब्जे को लेकर भी चर्चा वार्ता हुई। इस मौके पर पदमश्री प्रेमचंद शर्मा ने कहा कि अपने अधिकारों और संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य लोक पंचायत के कार्यकर्ता बखूबी कर रहे हैं। निस्वार्थ भाव से समाज हित के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं का एक प्रतिभावान समूह ही लोक पंचायत है।
इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव मोहनलाल सेमवाल, देवमाली हरिश्चंद्र नौटियाल, लोक पंचायत के सदस्य श्रीचंद शर्मा, के एस चौहान, जयपाल सिंह चौहान, यात्रा संयोजक अनिल तोमर, भारत चौहान, गोपाल तोमर, रणवीर सिंह, दिनेश तोमर, सुनील बिष्ट, सतपाल सिंह, गंभीर चौहान, प्रीतम सिंह, शूरवीर सिंह, केसर सिंह, दिलीप चंद्रा नीरज नौटियाल, श्याम सिंह राणा, बारु निराला महेंद्र बिष्ट, सुमित चौहान, सचिन राणा, प्रदीप तोमर, आशीष वर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित है।
नशा जीवन के लिए अभिशाप पर किया नुक्कड़ नाटक
संभव कला मच के कलाकारों ने क्षेत्र में बढ़ते नशे के खिलाफ नुक्कड़ नाटक किया नशे से होने वाले दुष्परिणामों से लोगों को जागरूक किया! नाटक के माध्यम से कहा गया है कि नशा धीरे-धीरे मनुष्य को अपने चपेट में ले लेता है और फिर उसका जीवन समाप्त कर देता है। संभव कला मंच की निदेशक कुसुम मेंदोला ने कहा है कि लोक पंचायत का प्रयास है कि क्षेत्र नशा मुक्ति रहे उन्होंने अपील करते हुए कहा कि घरों में जो हम बच्चों के सामने नशा करते हैं इसका दुष्परिणाम बच्चों के ऊपर पड़ता है और वह बाद में बड़े नशेड़ी बन जाते हैं।