लोक पंचायत के कार्यकर्ताओं ने शिविर की तैयारी का लिया जायजा
साहिया। सामाजिक सरोकारों को समर्पित लोक पंचायत आगामी 27- 28 अप्रैल को दसऊ में चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा यह जानकारी लोक पंचायत के वरिष्ठ सदस्य भारत चौहान ने दी। उन्होंने शिविर की व्यवस्था से संबंधित दसऊ गांव में स्थलीय निरीक्षण भी किया।
उन्होंने कहा है कि सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाने वाले तमाम कार्यकर्ता दो दिवसीय चिंतन शिविर में सम्मिलित होंगे। दो दिवसीय चिंतन शिविर में जौनसार बावर में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना, जौनसार बावर की संस्कृति का सकारात्मक रूप से प्रचार प्रसार करना, पलायन पर रोक लगाना, पर्यटन एवं बागवानी को बढ़ावा देना आदि तमाम विषयों पर चर्चा वार्ता होगी।
लोक पंचायत यमुना तीर्थ समिति के अध्यक्ष गंभीर चौहान ने कहा है कि हरिपुरी स्थित यमुना घाटो का कार्य प्रारंभ होने वाला है जबकि यमुना कृष्ण धाम का निर्माण स्थानीय जन सहयोग से होगा इस संबंध में भी बैठक में चर्चा होगी।
लोक पंचायत के सदस्य सतपाल चौहान ने कहा है कि लोक पंचायत के करीब सौ से अधिक कार्यकर्ता इस चिंतन शिविर में प्रतिभा करेंगे जहां लोक पंचायत के आगामी कार्यों को लेकर के भी मंथन होगा। पंचायत के सदस्य मुकेश शर्मा ने कहा है कि शिविर की संपूर्ण तैयारी हो चुकी है जिसमें स्थानीय लोग सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा है की वर्तमान समय में चालदा महासू महाराज का दसऊ खत में विराजित है इसलिए बड़ी संख्या में लोग यहां पर देव दर्शन के लिए पहुंचते हैं इसी निमित्त लोक पंचायत का शिविर भी संपन्न होगा।
स्थानीय खत दसऊ के सदर स्याना शूरवीर सिंह ने कहा कि 28 अप्रैल को दोपहर में संपूर्ण खत वासियों की बैठक लोक पंचायत के साथ होगी जिसमें सामाजिक ताने-बाने पर विचार विमर्श होगा। इस अवसर पर गांव के स्याना पदम सिंह, स्थानीय निवासी देवी सिंह, अर्जुन सिंह, रमेश सिंह, आशीष चौहान आदि लोग उपस्थित थे।