टिहरी। लोकसभा के दृष्टि से जौनसार बावर क्षेत्र अर्थात चकराता विधानसभा में सुबह से ही मतदान जारी है विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी भारत चौहान ने कहा है कि राष्ट्रहित में सभी नागरिकों को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए । उन्होंने कहा है कि जब हम अपने मत का प्रयोग करते हैं तब हम अपने पसंद की एक सशक्त सरकार का निर्माण भी करते हैं ।
चौहान ने कहा है कि जौनसार बावर क्षेत्र हमेशा राष्ट्रीय विचारधाराओं से प्रेरित रहा है। उन्होंने कहा कि जब देश स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रहा था तब भी जौनसार बावर के अनेक लोगों ने इस लड़ाई में हिस्सेदारी की उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा है कि शहीद केसरी चंद को देश के स्वतंत्रता दिलाने के लिए ब्रिटिश सरकार ने 3 मई 1945 को फांसी पर चढ़ाया था इस बात का प्रमाण मिलता है कि यह जौनसार बावर हमेशा राष्ट्र के साथ रहा है। और राष्ट्र हित में अपनी भागीदारी निभाते रहा है।
चौहान ने सपरिवार मतदान करने के बाद कहा कि अधिक से अधिक मतदान की करे की साथ में यह भी कहा है कि जिस सरकार व व्यक्ति से भारत विश्व में अपनी अलग पहचान बनाता है उसके समर्थन और पक्ष में अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि जौनसार बावर सहित अनेक स्थानों पर लोग भारी संख्या में अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।