देहरादून। आज दूसरे दिन जौनसार बावर की पहली फीचर फिल्म “मेरे गाँव की बाट” का फिल्माकंन जौनसार बावर के इछला गांव में किया गया। फ़िल्म की शूटिंग को देखने के लिए जौनसार बावर के लोग भारी संख्या में उमड़ पड़े। इस फ़िल्म की शूटिंग आगामी 2 माह तक जौनसार बावर के विभिन्न स्थानों पर होगी। 3 अप्रैल को फ़िल्म की शूटिंग झुसौ भाखरौ में होगी। फ़िल्म में अभिनेता के किरदार अभिनव चौहान और अभिनेत्री का किरदार प्रियंका है। फ़िल्म में मास्टर तनिष्क चौहान, आरुषि,विक्रम, बालम, मधुबाला, अमित, आकृति जोशी श्रीचंद शर्मा, भगत सिंह, मठोर, गुड्डी, काजल शाह,जीत सिंह, किरण डिमरी, लता राय, नारायण सिंह चौहान, प्रीतम सिंह भी मुख्य भूमिका में है। फ़िल्म के लेखक अनुज जोशी ,क्रिएटिव डायरेक्टर के एस चौहान है।
गीतों का लेखन श्याम सिंह चौहान, संगीत अमित कपूर तथा स्वर सीताराम चौहान, अतर शाह अज्जू तोमर, अभिनव चौहान, मीना राणा, परिमा राणा, सितारा के हैं। यह फिल्म जौनसार बावर के रीति रिवाज परंपरा एवं यहां की लोक संस्कृति तथा ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित बनाई जा रही है।