विकासनगर। सामाजिक सरोकारों को समर्पित लोक पंचायत ने विकासनगर में बैठक कर कहा है कि जिस आतंकवादी का संबंध चकराता से जुडा होना बता रहे है वह निराधार है। इस विषय को लेकर एसपी देहात ने भी स्पष्ट किया है की पकड़े गए आईएसआईएस के आतंकवादी का संबंध चकराता से नहीं है। इस दौरान लोक पंचायत के सदस्य श्रीचंद शर्मा ने कहा है कि किसी भी घटना से जौनसार बावर को जोड़ना उचित नहीं है जब इस प्रकार की घटनाएं सामने आती है तो इससे स्थानीय स्तर इसका प्रभाव पड़ता है जिस कारण तीर्थाटन और पर्यटक भी प्रभावित होता है।
आईएसआईएस ISIS संगठन के भारत प्रमुख अन्य दो सहयोगियों को कल असम पुलिस के विशेष कार्य बल ने गिरफ्तार किया था।
असम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति गोस्वामी ने स्पष्ट किया है कि एसटीएफ द्वारा जो दो आईएसआई के प्रमुख को पकड़े गए थे उसमें से हारिश फारूकी ऊर्फ हरीश अजमल भारत में आईएसआईएस का प्रमुख है। हरिश का संबंध देहरादून जनपद के चकराता से है। जिसे मीडिया ने गलत तरीके से प्रकाशित किया है।
इस संबंध में लोक पंचायत के सदस्य भारत चौहान ने कहा है कि यह अत्यंत संवेदनशील विषय है। जौनसार बावर जैसे जैसे शांतिप्रिय क्षेत्र से इस प्रकार की घटना जोड़ना निंदनीय है। उन्होंने कहा है कि त्यूनी क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के लोगों के नाम जनजाति क्षेत्र की जमीन किस आधार पर दर्ज हुईं। सेना की दृष्टि से संवेदनशील चकराता क्षेत्र की जमीन विशेष समुदाय के नाम कैसे हो गई इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
बैठक में प्रीतम सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह चौहान, कुंवर सिंह राय रणबीर सिंह चौहान, चमन सिंह नेगी, अनिल तोमर, बारू निराला, कुमपाल भारती, अजब सिंह चौहान, हुकम सिंह चौहान, बृजेश जोशी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।