विकास नगर। विकासनगर में स्थित ऐतिहासिक धार्मिक स्थल गौतम आश्रम जो गंगबहा के नाम से प्रसिद्ध है जहां पर प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल से सात दिवसीय विशाल मेले का आयोजन होता है। गौतम आश्रम समिति के अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने समिति के पदाधिकारी के साथ मंदिर परिसर का स्थल निरीक्षण किया कर 14 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले मेले के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा है कि विकास नगर परिक्षेत्र में यह स्थान आध्यात्मिक व धार्मिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्राचीन काल में इस स्थान पर गौतम ऋषि निवास करते थे जो प्रत्येक दिन स्नान करने के लिए हरिद्वार स्थित गंगा जी में जाया करते थे एक दिन प्रात काल गंगा जी ने प्रसन्न होकर के गौतम ऋषि से कहा कि कि हम तुम्हारी तपस्या से अत्यंत प्रसन्न है अब तुम्हें गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आने की आवश्यकता नहीं है बल्कि मां गंगा विकासनगर स्थित गौतम ऋषि के आश्रम में ही सूक्ष्म रूप से प्रकट हो गई। इस स्थान को गंगा के प्रकट होने के पश्चात गंगबहा तीर्थ के रूप में प्रचलित हो गया ।
चौहान ने कहा है कि यह स्थान धीरे-धीरे आध्यात्मिक रूप से विकसित हो रहा है गौतम आश्रम में बड़ी संख्या में प्रत्येक दिन श्रद्धालु अपनी मन्नतें मनवाते हैं आश्रम के अंदर महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग गंगा कुंड स्नान के लिए बने हुए हैं। ऐसी मान्यता है कि इस कुंड में गंगा का जल है।
आगामी 14 अप्रैल से जबकि 7 दिनों तक चलने वाले मेले में लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से यहां पर आते हैं उन्होंने कहा है कि मंदिर समिति ने मेले की व्यापक रूप से तैयारी प्रारंभ कर दी है। मंदिर के आस पास की स्वच्छता दुकान लगाने के स्थान सुरक्षित किए गए हैं साथ ही पार्किंग के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने के कारण विधिवत्त मेला संचालित करने के लिए प्रशासन से अनुमति ली जाएगी। उन्होंने स्थानीय जनमानस से गौतम आश्रम को स्वच्छ रखने की अपील की इस अवसर पर समिति के सचिव दीपक नौटियाल, अनुराग ठाकुर, भारत चौहान, पंडित सुरेशानंद आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।