देहरादून। डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल, झाझरा एवं देव भूमि उत्तराखण्ड यूनिवर्सिटी, मांडूवाला, देहरादून के सहयोग से नवगांव मे दो दिवासिए कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे सुभारती अस्पताल कि तरफ से नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर, रक्त दान शिविर एवं नाशमुक्ति कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर का समन्वय वरिष्ट चिकित्सक डॉ० रवि कंसल एवं बहुचर्चित प्रसिद्व मानोचिकित्सक-साइकॉलजी विभाग के आचार्य डॉ० राजीव डोगरा द्वारा किया गया। शिविर मे डॉ० आरक्षी खोखर भी शामिल रही। डॉ० राजीव डोगरा ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हे नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया साथ ही उन कारणों से भी अवगत कराया जिस वजह से युवा नशे की गिरफ़्त में फँसते हैं ।
स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व नेत्र-विशेषज्ञ डॉ० एल० एम० सुन्दरियाल द्वारा किया गया जिसमें सुभारती अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने लगभग 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया । नेत्र रोग विभाग की तकनीशियन सुश्री शिवानी द्वारा क्षेत्रवासियों की नि:शुल्क आँखों की जांच भी की गई। उच्चस्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज हेतु मरीजों को सुभारती अस्पताल संदर्भित किया गया । चिकित्सकों ने सभी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी तथा शीत ऋतु में बदलते मौसम से होने वाले रोगों से बचाव हेतु उपाये बताए। ज्यादातर लोगों को -खांसी-जुखाम बुखार एवं सर्दी की शिकायत मिली। रोगियों अस्पताल द्वारा नि:शुल्क दवा भी वीतरित की गई ।
तथा रक्त दान शिविर में लगभग 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । शिविर में सुभारती अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ० नेहा नौटियाल, मेडिकल काउंसलर श्रीमती राखी, ब्लड बैंक के तकनीकी स्टाफ से विपिन उज्जवल , राजेश, पुलकित, दीपक एवं र्निमल, नर्सींग स्टाफ सुश्री स्वाति पूरीया, जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती संगीता , रमेश प्रसाद खनडुरी एवं परिचारक हरी का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर देवभूमि यूनिर्वसिटी के एन०एस०एस० हेड डॉ० भूपेश एवं समन्वयक डॉ० गुंजन भटनागर तथा विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा समस्त सुभारती टीम का अभिनंदन किया। शिविर मे विपणन एवं प्रचार प्रभाग की तरफ से सामुदायिक कल्याण अधिकारी श्री विकेंद्र कठेत एवं ओ०एस०डी०- विपणन हरीश शर्मा का पर्यवेक्षण रहा। शिविर अस्पताल के विपणन एवं प्रचार प्रसार डॉ० प्रशांत कुमार का मार्गदर्शन रहा।