देहरादून। सुभारती अस्पताल एवं राजकीय डिग्री कॉलेज-देहरादून शहर द्वारा टिकुलेश्वर मंदिर, सुद्धोवाला में एक विशेष सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। सेमीनार में बहुचर्चित एवं प्रसिद्व मनोचिकित्सक एवं साइकॅालजी विभाग के आचार्य डॉ० राजीव डोगरा द्वारा छात्र एवं छात्राओं को संबोधित किया गया। अस्पताल द्वारा डॉ० तपस्या राज्य लक्ष्मी शाह के तत्वाधान में संचालित नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की जानकारी भी दी गई तथा उसमें उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया गया।
यह भी बताया गया कि सुभारती नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र से अब तक कई युवाओं को नशे की लत से आजाद कर एक नई जिंदगी मिल चुकी है। उन्होंने आगे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे की गिरफत में फँसे व्यक्ति को बेझिझक प्रशिक्षित काउन्सलर की मदद लेनी चाहिए। कार्यशला के लिए राजकीय डिग्री कॉलेज-देहरादून शहर की तरफ से डॉ० मुक्ता डँगवाल शामिल रही तथा सुभारती अस्पताल से सामुदायिक कल्याण अधिकारी-श्री विकेन्द्र कठैत, सहायक प्रबंधक विपणन-श्री रमेश खण्डूरी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।