हल्द्वानी हिंसा का दोषी कौन?
चकराता। देहरादून ज़िले में स्थित एक पर्वतीय पर्यटन स्थल है चकराता । यह 2118 मीटर (6949 फ़ुट) की ऊंचाई पर बसा है और एक छावनी भी है। चकराता, टोंस और यमुना नदियों के बीच स्थित है. पश्चिम में हिमाचल प्रदेश है और पूर्व में मसूरी (73 किलोमीटर) और टिहरी गढ़वाल हैं। चकराता, अपने शांत और प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए जाना जाता है, चकराता उप-मंडल का उत्तरी भाग ट्रेकर्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आकर्षक परिदृश्य प्रदान करता है। चकराता औषधीय पौधों की कई प्रजातियों का भी घर है, पक्षी प्रेमी देववन क्षेत्र (चकराता से लगभग 13 किलोमीटर दूर) का रुख कर सकते हैं। चकराता का एक अन्य लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण टाइगर फ़ॉल्स है।
चकराता की स्थापना, ब्रिटिश भारतीय सेना की 55 वीं रेजिमेंट के कर्नल ह्यूम ने 1866 में की थी। अप्रैल 1869 में, छावनी पर सबसे पहले सैनिकों और अधिकारियों का कब्जा हुआ था, 1901 के आसपास, चकराता तहसील संयुक्त प्रांत के देहरादून ज़िले का एक हिस्सा थी, जिसकी आबादी लगभग 51,101 थी, चकराता जौनसार बावर का मुख्य बाजार है।