विकासनगर उपासना टॉकीज में रविवार तक हाउसफुल
विकासनगर। उपासना टॉकीज में फिल्म का उद्घाटन कालसी के पूर्व ब्लाक प्रमुख मठोर सिंह चौहान, एवम् फिल्म के अभिनेता अभिनव चौहान की दादी ग्यारो देवी ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया ।
इस मौके पर जौनसार बावर और विकासनगर क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग अपने पारंपरिक वेशभूषा में फिल्म देखने पहुंचे।
इस अवसर पर पूर्व जेष्ठ प्रमुख भीम सिंह चौहान, भाजपा नेता कमलेश भट्ट, दिनेश तोमर, सुप्रसिद्ध लोक गायिका सुश्री शांति वर्मा, गीतकार सीताराम चौहान, आचार्य विजय कृष्ण महाराज, श्याम सिंह चौहान, अतर शाह मनोज सागर, सनी दयाल, डॉ दीपिका सागर, अंकित सेमवाल, राहुल वर्मा, डॉ राजकुमारी चौहान, संसार चौहान, फिल्म के निर्माता आयुष गोयल, मौजूद रहे।