महिलाओं के साहस का प्रतीक महारानी लक्ष्मीबाई: शिल्पा राय
विकासनगर। लोक पंचायत महिला विंग के तत्वावधान में हाई स्कूल बाढ़वाला में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं ने महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन से प्राण लेकर स्वाभिमान और आत्मविश्वास के साथ खड़े होने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का प्रारंभ महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ इसके पश्चात छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नाटक, कविताओं और नृत्य के माध्यम से महारानी लक्ष्मी बाई के शौर्य गाथा को प्रस्तुत को याद किया कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुधा सिंह ने महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान और उनकी अद्वितीय वीरता पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई केवल एक वीरांगना नहीं, बल्कि भारतीय महिलाओं के अदम्य साहस और स्वाभिमान का प्रतीक हैं। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम की संयोजक शिल्पा राय ने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई ने अपने साहस और नेतृत्व से इतिहास रचा। यह दिवस हमें महिलाओं की शक्ति और उनके अधिकारों की याद दिलाता है।”
महाविद्यालय की सहायक अध्यापिका रुचि जैन ने कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने महिलाओं की सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। लोक पंचायत महिला विंग की सदस्यों ने भी इस अवसर पर अपने संदेश दिए और क्षेत्र में महिला जागरूकता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की। लोक पंचायत महिला विंग का यह प्रयास समाज में महिलाओं के योगदान को याद करने और उन्हें प्रेरित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। यह आयोजन न केवल महारानी लक्ष्मीबाई की स्मृति से प्रेरणा लेने का अवसर बना, बल्कि छात्राओं के भीतर साहस, देशभक्ति और आत्मनिर्भरता के और स्वाभिमान के साथ खड़े होने का भी अवसर है।
इस अवसर पर खुशी, नेहा, एंजल, मनीषा, सपना, खुशी रावत, राशी, ईशू, अमीता, अंजली, प्रीत, आरती, प्रिया, कनिका, अवंतिका आदि सहित अनेक छात्राएं उपस्थित थी।