विकासनगर! लोक पंचायत स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय ‘व्यक्तित्व विकास शिविर’ के समापन अवसर पर पदमश्री कल्याण सिंह रावत ने कहा है कि समाज जागरण के लिए लोक शक्ति का होना अति आवश्यक है। उन्होंने लोक पंचायत के कार्यों की सराहना करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक पौधा लगाना और समय-समय पर प्रवासियों को गांव जाने के लिए प्रेरित करना वर्तमान समय की आवश्यकता है।
धर्मावाला में आयोजित दो दिवसीय ‘व्यक्तित्व विकास शिविर’ के समापन अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में मैती आंदोलन के जनक पदमश्री कल्याण सिंह रावत ने कहा है कि लोक शक्ति समाज मे सकारात्मक परिवर्तन के लिए सब कुछ कर सकती है, इसलिए लोक शक्ति को जगाने का कार्य जौनसार बावर में लोक पंचायत कर रही है।
उन्होंने कहा है कि धरती को बचाना है, तो गांव को बचाना पड़ेगा, भू माफिया जमीन हड़प रहे है भविष्य के लिए जमीन बचाकर रखना और खाली जमीन पर नियमित पौधारोपण करना प्रत्येक व्यक्ति के मुहिम का हिस्सा होना चाहिए।
रावत ने कहा है कि प्रत्येक वर्ष करोड़ों पौधे सरकार द्वारा लगाए जाते हैं परंतु दूसरी ओर सरकार यह भी कहती है कि जंगल कम हो रहे हैं आखिर जो पौधे लगाए गए थे वह कहां जाते हैं। जिस पौधे का रोपण किया होता है उसका जीवन बचाए रखना अपना कर्तव्य समझना चाहिए।
रावत ने कहा है कि सामूहिक परिवार को हफ्ते में एक बार एक साथ मिलकर अपने पारंपरिक व्यंजनों पर आधारित भोजन करना चाहिए और बच्चों के साथ अपने गांव और परिवार की बातें भी साझा करनी चाहिए, इससे परिवार संस्कारित रहेगा।
उन्होंने कहा है कि जौनसार बावर की संस्कृति देश में ख्याति प्राप्त है जब भी उत्तराखंड को अपने संस्कृति का प्रदर्शन करना होता है तब जौनसार बावर की संस्कृति ही उसकी मूल संस्कृति होती है।
जैविक खेती के बिना जीवन अधूरा है आने वाला समय जैविक पर निर्भर होगा जो व्यक्ति परंपरागत जैविक खेती से उगे हुए अन्न ग्रहण करेगा उसी का जीवन सुरक्षित रहेगा। हवा और पानी दूषित हो रहा है इसे ठीक करने के लिए मुहिम चलानी पड़ेगी।
उन्होंने समाज जागरण के लिए लोक पंचायत द्वारा चलाई गई मुहिम की सराहना की। इस अवसर पर निर्मल नर्सरी के संस्थापक करम सिंह तोमर को समूहिक रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक कलम सिंह चौहान, श्रीचंद शर्मा, सुंदरलाल नौटियाल, बलवीर सिंह, अजब सिंह, रणवीर सिंह, अनिल तोमर, भारत चौहान, गंभीर चौहान, सतपाल चौहान, कार्यक्रम के संयोजक धर्मेंद्र चौहान, दिनेश तोमर, शीशपाल तोमर मोहन सिंह, आनंद सिंह भंडारी, प्रताप सिंह बिष्ट, रघुवीर चौहान, वीरेश चौहान, अतर सिंह, युवराज सिंह, नरेंद्र सिंह, चंचल सिंह, निर्मल तोमर, सुरेश तोमर, महिपाल शर्मा, प्रीतम सिंह, बृजेश जोशी, मुकेश जोशी, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के लिए 11 समितियां का गठन
पर्यावरण समिति दिनेश तोमर, रक्तदान समिति सतपाल चौहान, करियर काउंसलिंग समिति अनिल तोमर, अध्यापक सम्मेलन खजान सिंह, लोक पंचायत संघर्ष समिति मुकेश शर्मा, सांस्कृतिक समिति कुंदन सिंह चौहान, प्रवासी सम्मेलन, सेवानिवृत कर्मचारी सम्मेलन धन सिंह तोमर, युवा छात्र सम्मेलन आदि के संयोजकों ने वर्ष भर किए जाने वाले कार्यक्रमों का का व्रत प्रस्तुत किया।