विकासनगर। मंगलवार को पछवादून प्रेस क्लब के अध्यक्ष चन्दराम राजगुरु व महासचिव राकेश नेगी के नेतृत्व में प्रेस क्लब के सभी वरिष्ठ सदस्यों ने कालसी थाने में जाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कथित व्यक्ति द्वारा वरिष्ठ पत्रकार पछवादून प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं गढ़ बैराट के संपादक भारत चौहान ( बारु चौहान) को गाली गलौज व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।
प्रेस क्लब ने आरोपित व्यक्ति के विरुद्ध लिखित रूप से थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्रेस क्लब के सदस्यों ने कहा कि पत्रकारों के लिए इस तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे भविष्य में इस तरह के घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। पत्रकारों के हितों की सुरक्षा करना संगठन का दायित्व है।
प्रेस क्लब से जुड़े सभी पत्रकारों ने कहा है कि आरोपित के विरुद्ध मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो प्रेस क्लब इस संबंध में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिकायत दर्ज कराएगी। इस दौरान प्रेस क्लब संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य राजेश पंवार, कैलाश बडोनी, जितेंद्र जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत चौहान, प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष बलवीर भंडारी, सदस्य नरेंद्र तोमर, ईलाम चौहान, सुरेंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।