साहिया। जौनसार बावर के जंगलों में लगातार आज की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिसने जनजीवन प्रभावित हो रहा है बाढ़ौ गांववासियों ने गांव के बगल में लगी आग को सामूहिक रूप से भुझाकर मानवता का परिचय दिया। विकासखंड कालसी के अंतर्गत बाढौ़ के आसपास के जंगल विगत दो दिनों से धुधुकर जल रहे हैं जब जंगल की आग गांव तक पहुंची तो समस्त गांव वासियों ने एकत्रित होकर आग को बुझाने का प्रयास किया जिस पर बड़े मुश्किल से काबू पाया गया।
बाढौ गांव वासियों ने एकजुट होकर आग बुझाने के लिए भीगे हुए बोरे, पत्तों की टेहनीयो की सहायता से आग पर काबू पाया। हवा के दबाव में आग इस कदर फैल रही थी कि आग गांव तक पहुंचने वाली थी परंतु ग्रामीण की सजगता और सक्रियता के करण ग्रामीण गांव बचाने तथा आसपास के जंगलो को बचाने में सफल रहे।
स्थानीय निवासी रणवीर सिंह ने कहा है कि जैसे ही गांव के बगल में धुआं दिखाई दिया समस्त गांव के युवाओं ने एकजुट होकर घटनास्थल पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया और कुछ ही समय बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय निवासी शमशेर सिंह ने कहा कि यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के जंगलों सहित गांव भी जलकर राख हो जाता है।
भारत चौहान ने कहा कि गांव के इर्द-गिर्द कूड़ा करकट, लड़कियां, घास फूस आदि एकत्रित होता है वह आग लगने में सबसे अधिक सहायक होती है इसलिए गर्मी के मौसम में यह सावधानी बरतनी चाहिए कि ज्वलांचित कूड़े करकट को गांव के आसपास इकट्ठा न होने दें।
आग बुझाने वालों में रणवीर सिंह, भारत चौहान, गंभीर सिंह, जसपाल चौहान, भोपाल सिंह, मायाराम, रोहित चौहान, बहादुर सिंह, संतराम, केसर सिंह, डबलू चौहान, रविंद्र चौहान, आशीष चौहान, तेरपन सिंह, बहादुर सिंह, शमशेर सिंह, चमन सिंह, आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए।