सहिया। क्रीड़ा वैली एवम् सांस्कृतिक समिति द्वारा आगामी 5,6,7 जून 2024 को कब्बड़ी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष अनिल राय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं क्षेत्र में होते रहनी चाहिए जिससे क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाने का मौका मिलता है।
समिति के सचिव कांति चौहान ने कहा कि निश्चित रूप से इस तरह की प्रतियोगिताओं से क्षेत्र के विकास को भी बल मिलता है तथा प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलता है। इस तरह की प्रतियोगिता होने से युवाओं को नशे से भी दूर किया जा सकता है।
समिति के संरक्षक कलम सिंह चौहान ने कहा कि इस बार के कार्यक्रम में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कहीं खिलाड़ी खेलते दिखेंगे जिससे क्षेत्र के कहीं प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनसे खेलने की प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर समिति के सदस्य सुरेश चौधरी,ज्ञान सिंह राय,बलजीत संवई,कांति चौहान,भोपाल रावत, निखिल अग्रवाल,धर्मेंद्र चौहान,गंभीर चौहान,धर्मेंद्र चौहान,कलम राय,गंभीर राय,गजेंद्र चौहान,श्रीचंद शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।