विकासनगर। आस्था स्पेशल ट्रेन से जौनसार बावर के कालसी व साहिया मंडल के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में श्री रामचंद्र मंदिर के दर्शन कर प्रदेश के खुशहाली की कामना की। अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी के मंदिर दर्शन करने के पश्चात भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर ने कहा कि अयोध्या में मंदिर दर्शन के पश्चात कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहां कि उनके कार्यकाल में देश की जनता को एक स्वर्णिम अवसर देखने का अवसर प्राप्त हुआ।
तोमर ने कहा है कि मंदिर को भव्य, दिव्य और आकर्षक बनाया गया जो प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व का विषय है। तोमर ने कहा है कि जौनसार बावर में अभी बहुत सारे राम भक्त ऐसे हैं जिन्हें अयोध्या में मंदिर दर्शन का अवसर नहीं मिला वह पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मांग करेंगे कि भविष्य में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अयोध्या पहुंच सके।
इस अवसर पर साहिया मंडल के अध्यक्ष प्रवीण चौहान ने पार्टी का आभार करते हुए कहा है कि उन्होंने राम भक्तों को सुवस्थित रूप से मंदिर दर्शन करने का अवसर प्राप्त करवाया। इस अवसर पर ग्रामीण जिला देहरादून से अयोध्या मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे राम भक्तों ने हनुमानगढ़ी, जानकी मंदिर, राजा दशरथ महल आदि के दर्शन कर कार्यकर्ता भाव विभोर हुए।
कालसी मंडप महामंत्री चमन सिंह नेगी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा, दिनेश शर्मा, वीरेंद्र चौहान, सुनील चौहान, कपिल तोमर, राजेंद्र चौहान, वीरेंद्र चौहान शुभम राजगुरु, कपिल तोमर, चंदन चौहान, सुभाष बोनियल, सीताराम शर्मा, गोपाल चौहान, राजेश, विमल नीलम चौहान, रमेश तोमर,, प्रमिला चौहान आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।