देहरादून। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। लोकसभा चुनाव को देखते हुए महाविद्यालय के एनएसएस के छात्रों ने मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं महिला मतदान का प्रतिशत में वृद्धि किये जाने के लक्ष्य की प्राप्ति एवं नव मतदाताओ के मतदान के प्रति जानगरूता उत्पन्न किये जाने हेतु घर घर जाकर व्यासनहर कालसी में जागरूकता अभियान चलाया गया। एनएसएस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वीप नोडल डॉ राजकुमारी भंडारी चौहान ने कहा कि महिला मतदाता जागरूकता, स्वच्छता, नशा उन्मूलन जैसे विभिन्न मुद्दों पर शिविर में कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि छात्र छात्राओं का व्यक्तित्व विकास हो सके।
शिविर के द्वितीय सत्र में सामाजिक असमानता पर रवि जीना एवं रितेश ने छात्रों को प्रेक्टिकल करके जागरूक किया। शिविर के बौद्धिक सत्र में कपड़ा मंत्रालय के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर बृजेश तिवारी, समाजिक कार्यकर्ता सुबोध गोयल, एसएमआर डिग्री कॉलेज से राजनिति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर रिंकू दास आदि उपस्थित रहे।