पुरोला। सीमान्त विकासखंड मोरी के सिरगा गाँव के पूर्ति तोक में आग लगने से दो मंजिला आवासीय भवन खाक हो गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े चार बजे के आसपास सिरगा गाँव के पूर्ति तोक में सुनीन सिंह व प्यार सिह पुत्र सैदर सिंह के दो मंजिला आवासीय भवन में अचानक आग लगने से घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया ।
राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद है, आग के कारणों व नुकसान का जायजा ले रही है। हालाँकि आग से जनहानि व पशुहानि की सूचना नहीं है।