कालसी। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ जी आर सेमवाल एवं वरिष्ठ साहित्यकार हेमचंद सकलानी जी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर डॉ जी आर सेमवाल ने कहा कि स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रो के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने रिक्त समय एवं अवकाश का सदुपयोग करने हेतु समाज सेवा करें तथा अपनी शिक्षा की पूर्णंता हेतु वास्तविक परिस्थितियों से भी रुबरु हो सकें, जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके ।
वरिष्ठ साहित्यकार हेमचंद सकलानी ने कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य ‘सेवा के माध्यम से शिक्षा’ है। सकलानी ने कहा कि छात्र जीवन से ही व्यक्तित्व का विकास प्रारंभ हो जाता है, साथ ही रचनात्मक कार्य करने की रुचि भी उत्पन्न होती है। राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजकुमारी भंडारी चौहान ने कहा है कि सात दिवसीय शिविर में छात्रों को अनुशासित दिनचर्या के अनुसार ग्राम विकास, ग्राम की सेवा, स्वच्छता, नशा मुक्ति आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जाएंगे जिसमें सभी युवा छात्र बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे।
शिविर में घोंसला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम स्थान रितिका श्रीवास्तव, आदिबा द्वितीय स्थान
शुभम चौहान, सुशांत कुमार, हेमा, गौतम तृतीय स्थान स्पंदन डिमरी,अतुल शर्मा, संजना शर्मा, टीना नेगी, काजल चौहान आदि शामिल थे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के के डॉक्टर डॉ रोशन लाल केसवाल डॉ राखी डिमरी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिलीप कुमार भाटिया, छात्र संघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट, महासचिव प्रियांशु चौहान, उपाध्यक्ष माही वर्मा, कोषाध्यक्ष वंशिका दयाल, महासंघ सहसचिव रोहन चप्पल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, सचिव राहुल तोमर, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि तुषार कपूर आदि।