कुल्लू, 16 अक्टूबर (कुल्लू, गढ़ बैराट न्यूज़) तीन दिवसीय कुल्लू दशहरे के अवसर पर जौनसार बावर की टीम ने धूम मचाई है। हालांकि विभिन्न देशों की टीमों ने दशहरे के अवसर पर कुल्लू में प्रतिभाग किया परंतु जब जौनसार बावर की टीम मंच पर उतरी तब तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा पांडाल गूंज उठा।
जौनसार बावर पौराणिक सांस्कृतिक लोक कला मंच के कलाकारों ने अपने पारंपरिक वेशभूषा में कुल्लू दशहरे में शानदार प्रस्तुति दी। कुल्लू दशहरे को अंतरराष्ट्रीय मेले के रूप में आयोजित किया जा रहा है जिसमें 19 देश की टीमों ने हिस्सा लिया अमेरिका, कनाडा, ब्राज़ील, तजाकिस्तान बेलारूस, थाईलैंड मलेशिया आदि सहित कई देशों और प्रदेशों ने ने अपनी पारंपरिक लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
जौनसार बावर पौराणिक लोक कला मंच के निदेशक कुंदन सिंह चौहान ने कहा है कि जौनसार बावर के लोक संस्कृति की अपनी एक अलग अनूठी पहचान है। उन्होंने कहा कि जो प्यार हिमाचल की जनता ने उनके दल को दिया है वह उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
कुल्लू दशहरे के मौके पर जौनसार के प्रख्यात नृत्य हारूल, तांदी से सबका मन मोह लिया। कुंदन सिंह चौहान टीम के अच्छे प्रदर्शन पर सभी को बधाई दी।
इस मौके पर नरेश बादशाह ने महासू महाराज की वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। नरेश बादशाह के गीतों पर और उनके द्वारा किए गए अभिनय पर लोगों ने खूब तालियां बजाई। टीम में लोक कलाकार राजेंद्र भारती, रिंकी भारती, धर्म सिंह चौहान, अर्जुन चौहान, सपना, शालू , साक्षी आदि कलाकारों ने प्रतिभाग किया।