विकासनगर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP संगठनात्मक जिला विकासनगर का “जिला अभ्यास वर्ग” सरस्वती विद्या मंदिर बाबूगढ़ विकासनगर में संपन्न हुआ। दो दिवसीय आवासीय जिला अभ्यास वर्ग में विभिन्न सत्रों में हुए जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता सिंह एबीवीपी का इतिहास विकास व सैंद्धातिक भूमिका में बताया की अभाविप स्थापना काल से ही शैक्षिक सामाजिक क्षेत्र में छात्रों के बीच रह कर राष्ट्र पुनर्निर्माण के लिए कार्य के रही हैं।
विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट ने कार्यपद्धति सत्र में बताया कि कार्यपद्धति की 4 विशेषता हैं जिसमें प्रमुख सामूहिकता हैं सामूहिकता के साथ गुणात्मक निर्णया होना चाहिए, परिसर कार्य सत्र में विभाग प्रमुख डॉ कौशल कुमार ने बताया कि परिसर में छात्र छात्रा प्राध्यापक एक साथ मिलकर छात्रों हितों के लिए कार्य करती है, आयाम कार्य गतिविधि सत्र में पूर्व प्रदेश मंत्री काजल थापा ने बताया कि जंहा जंहा परिसर-वंहा वंहा परिषद और छात्रों की रुचि उस अनुसार छात्रों को परिषद् से जोड़ना।
वर्ग में विभाग संयोजक आशीष बिष्ट, नगर अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, जिला संयोजक पलाक खन्ना, जिला विस्तारक आशीष कुड़ियाल, जिला सहसंयोजक तुषार कपूर, राहुल, करिश्मा, काजल, आदि उपस्थित रहे ।